Get App

Allu Arjun: दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में अल्लू अर्जुन हुए सम्मानित, बने ‘मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’

Allu Arjun:नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके करियर में एक और बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में ‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 12:21 PM
Allu Arjun: दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में अल्लू अर्जुन हुए सम्मानित, बने ‘मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’
दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में अल्लू अर्जुन हुए सम्मानित

Allu Arjun: नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके करियर में एक और बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में ‘मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया है। यह बड़ा अवॉर्ड शो, जो भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित करता है, 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई के वर्ली स्थित NSCI डोम, SVP स्टेडियम में आयोजित की गई थी।

अल्लू अर्जुन को अलग-अलग तरह की फिल्मों और भाषाओं में बेहतरीन अभिनय करने के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने एक्शन से लेकर इमोशनल रोल्स तक हर किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। उनका अभिनय दर्शकों और आलोचकों दोनों को खूब पसंद आता है, जिससे वो आज भारत के सबसे शानदार और दमदार कलाकारों में गिने जाते हैं।

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने इस खबर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है-“विनर: मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर अल्लू अर्जुन alluarjunonline सम्मानित किया गया दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025। भारत का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल और अवॉर्ड समारोह, जो सिनेमा, कला, संस्कृति, पर्यटन और विरासत में शानदारता का जश्न मनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें