सरकारी कंपनी ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DCIL) के शेयरहोल्डर्स के लिए 3 नवंबर काफी शानदार रहा। BSE पर शेयर की कीमत 20 प्रतिशत उछली और 888.95 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने 16 कंपनियों के साथ 17645 करोड़ रुपये के 22 समझौते किए हैं। Mou मुंबई में हाल ही में हुए इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 ईवेंट में साइन किए गए।
