NSDL Share Price: करीब तीन महीने पहले घरेलू मार्केट में बीएसई पर लिस्ट हुई नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के कैलकुलेशन के मुताबिक सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के तौर पर काम कर रही एनएसडीएल के 75 लाख शेयरों का तीन महीने का लॉक-इन आज खत्म हुआ है जोकि कंपनी की कुळ आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 4% है। इसका झटका आज एनएसडीएल के शेयरों की चाल पर पड़ा और बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 3.33% टूटकर ₹1120.00 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के साथ इसने संभलने की कोशिश की लेकिन यह संभल नहीं पाया। आज यह 2.83% की गिरावट के साथ ₹1125.75 पर बंद हुआ है।
