अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के बोर्ड ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को हुई एक बैठक में 185 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी दी। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में आज दिन के कारोबार के दौरान 14 फीसदी तक की तगड़ी उछाल देखने को मिली और यह एनएसई पर 247.80 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले एक सालों का अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटरों और गैर-प्रमोटर ग्रुप के व्यक्तियों को प्रिफरेंशियल आधार पर वॉरंट्स जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 183.30 रुपये के भाव पर कुल 1,01,00,070 वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी दी है। इस तरह इस वॉरंट्स इश्यू की वैल्यू करीब 185.13 करोड़ आती है।
Apollo Micro Systems के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर करुणाकर रेड्डी बद्दाम को कंपनी 46.2 लाख वारंट आवंटित करेगी। वहीं मॉरीशस की नेक्सपैक्ट को 19 लाख और मेबैंक सिक्योरिटीज को 12 लाख वारंट जारी किया जाएगा। कंपनी ने 12 नवंबर को अपने शेयरधारकों की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई है, जिसमें इस वॉरंट्स इश्यू के लिए उनसे मंजूरी ली जाएगी।
कारोबार खत्म होने के समय, Apollo Micro Systems के शेयर एनएसई पर 10.69 फीसदी की बढ़त के साथ 239.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। वॉरंट इश्यू की अटकलों से सिर्फ पिछले 3 दिनों में कंपनी के शेयरों में 35 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयर करीब 56 फीसदी ऊपर चढ़े हैं।
एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को करीब 97 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। Apollo Micro Systems की मार्केट वैल्यू इस समय करीब 496.75 करोड़ रुपये है और यह 31.62 के पीई रेशियो पर इस समय कारोबार कर रही है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।