आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के डायरेक्टर संजीव भसीन ने कहा है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बाजार की अब तक की सबसे बड़ी रैली देखने को मिलेगी। निफ्टी दिवाली तक एक बार फिर से 18200 का स्तर छूता दिख सकता है। संजीव भसीन ने ये बातें CNBC TV18 के साथ हुई बातचीत में कही हैं।
इस बातचीत में संजीव भसीन ने कहा कि भारत को लेकर छाई निराशा दूर हो रही है। भारत को लेकर निवेशकों का नजरिया बदल रहा है। बाजार अब बॉटम आउट हो चुका है। यहां से अब इसमें तेजी दिखेगी। निफ्टी और सेंसेक्स गुरुवार की क्लोजिंग से आज दिन में 12 बजे के आसपास तक 300 अंक और 1000 अंक से ज्यादा की बढ़त दिखा चुके हैं।
खुशी के मूड में संजीव भसीन ने CNBC TV18 के साथ हुई इस बातचीत में कहा कि अगर निफ्टी उनकी भविष्यवाणी के अनुरूप 18200 का स्तर छू लेता है तो वे टीवी स्टूडियो में भांगड़ा करेंगे। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि बेशक ग्लोबल बाजार में तमाम चुनौतियां है लेकिन भारतीय बाजार को रिटेल निवेशकों की तरफ से आ रही लिक्विडिटी की सुरक्षा प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के तमाम छोटे-छोटे शहरों की यात्रा की है। जहां उनको रिटेल निवेशकों में शेयर बाजार में निवेश करने और लंबी अवधि तक बने रहने का खासा उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि अगर ग्लोबल बाजार में गिरावट होती है तो हमारे बाजारों में भी हल्की गिरावट होगी। लेकिन इस बात को लेकर भी कोई शक नहीं है कि भारतीय बाजार दूसरे बाजारों के पहले ही नए हाई की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं।
दिवाली की अपनी टॉप पिक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टॉप दिवाली पिक्स IndiGo है। भारत में एयर ट्रैवलिंग में लगातार बढ़त हो रही है। IndiGo की फ्लाइट अक्सर भरी रहती है। दिवाली तक यह स्टॉक 2500 रुपये तक का स्तर आसानी से छूता नजर आएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में IndiGo 1700 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
इस बातचीत के दौरान उन्होंने 2 और ऐसे स्टॉक्स का नाम लिया जिनमें उन्हें जोरदार टर्नओवर की संभावना नजर आ रही है। इनमें से पहला नाम है JP Associates का और दूसरा स्टॉक है BL Kashyap का। बता दें कि JP Associates कंस्ट्रक्शन पावर और सीमेंट सेक्टर में कारोबार करती है। वहीं BL Kashyap एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। संजीव भसीन का मानना है कि अगली दिवाली (2023) तक JP Associates में 30 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है। वर्तमान में यह स्टॉक 11.40 रुपये पर नजर आ रहा है। इसी तरह संजीव भसीन का कहना है कि BL Kashyap आगे हमें 75 रुपये का स्तर छूता नजर आ सकता है। वर्तमान में यह 28 रुपये पर नजर आ रहा है।
अलग -अलग सेक्टर पर बात करते हुए संजीव भसीन ने कहा कि कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ते खर्च को देखते हुए आगे ऑटो और सीमेंट सेक्टर में जोरदार ग्रोथ की संभावना है। ऑटो सेक्टर में संजीव भसीन को Eicher,Ashok Leyland और Mahindra & Mahindra पसंद हैं।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि हाउसिंग लोन में इस समय जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है। संजीव भसीन का कहना है कि इस समय हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी फाइनेंस कंपनी Can Fin Homes बहुत अच्छी नजर आ रही है। यह स्टॉक वर्तमान में 510 रुपये के आसपास दिख रहा है। संजीव भसीन का मानना है कि अगले 1 साल में यह स्टॉक 750-800 रुपये तक जाता नजर आ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।