अपोलो टायर्स 2026 की गर्मियों तक नीदरलैंड स्थित अपनी फैसिलिटी में टायर उत्पादन बंद कर देगी। कंपनी ने हाई प्रोडक्शन कॉस्ट के कारण यह फैसला किया है। कंपनी की नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी ATNL का एनशेडे में एक प्लांट है। ATNL ने 25 अप्रैल को ATNL वर्क्स काउंसिल को सलाह के लिए एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें 2026 की गर्मियों तक प्लांट में टायर उत्पादन और संबंधित ऑपरेशंस बंद करने की बात कही गई है।