Get App

Apollo Tyres नीदरलैंड की यूनिट में बंद करेगी प्रोडक्शन, लागत बढ़ने के कारण हुई मजबूर

Apollo Tyres की नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी ATNL की नेटवर्थ 1,170 करोड़ रुपये थी, जो कंसोलिडटेड नेटवर्थ का 8 प्रतिशत है। फैसला ATNL वर्क्स काउंसिल की सलाह और ATNL सुपरवाइजरी बोर्ड की मंजूरी के अधीन है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 11:03 PM
Apollo Tyres नीदरलैंड की यूनिट में बंद करेगी प्रोडक्शन, लागत बढ़ने के कारण हुई मजबूर
यह फैसला ATNL वर्क्स काउंसिल की सलाह और ATNL सुपरवाइजरी बोर्ड की मंजूरी के अधीन है।

अपोलो टायर्स 2026 की गर्मियों तक नीदरलैंड स्थित अपनी फैसिलिटी में टायर उत्पादन बंद कर देगी। कंपनी ने हाई प्रोडक्शन कॉस्ट के कारण यह फैसला किया है। कंपनी की नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी ATNL का एनशेडे में एक प्लांट है। ATNL ने 25 अप्रैल को ATNL वर्क्स काउंसिल को सलाह के लिए एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें 2026 की गर्मियों तक प्लांट में टायर उत्पादन और संबंधित ऑपरेशंस बंद करने की बात कही गई है।

यह फैसला ATNL वर्क्स काउंसिल की सलाह और ATNL सुपरवाइजरी बोर्ड की मंजूरी के अधीन है। काउंसिल नीदरलैंड में एक रिप्रेजेंटेटिव बॉडी है, जिसका गठन डच वर्क्स काउंसिल एक्ट के तहत किया गया है। इसमें ATNL के निर्वाचित कर्मचारी शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024 में कितना रहा ATNL का रेवेन्यू और PBT

कंपनी ने कहा कि सलाह के लिए रिक्वेस्ट पेश करने से कंसल्टेशन पीरियड की शुरुआत होती है। कंसल्टेशन और सलाह की प्रक्रिया नीदरलैंड में लोकल लीगल रिक्वायरमेंट्स का एक अभिन्न हिस्सा है। वित्त वर्ष 2024 में, ATNL का रेवेन्यू 1,460 करोड़ रुपये और PBT (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) 1,500 करोड़ रुपये रहा। यह कंसोलिडटेड रेवेन्यू और PBT का 6 प्रतिशत है। ATNL की नेटवर्थ 1,170 करोड़ रुपये थी, जो कंसोलिडटेड नेटवर्थ का 8 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें