मोबाइल इंटरनेट स्पीड को मापने के लिए ट्राई ने ऐप लॉन्च किया है। माई स्पीड ऐप के जरिए स्मार्टफोन के इंटरनेट स्पीड जानी जा सकेगी। इस ऐप के जरिए आप अपनी शिकायत भी ट्राई के पास रजिस्टर करवा पाएंगे। यह ऐप कवरेज, डाटा स्पीड, नेटवर्क इनफॉर्मेशन और डिवाइस लोकेशन को भी पोर्टल पर सेव करेगा। यूजर इस ऐप को सरकार के मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।