Get App

Audi Car Price 2025: GST कट के बाद ऑडी कारें हुईं 7.8 लाख रुपये तक सस्ती, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Audi Car Price 2025: अगर आप लग्जरी गाड़ियों के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने सोमवार (8 सितंबर, 2025) को भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 2.6 लाख रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:28 AM
Audi Car Price 2025: GST कट के बाद ऑडी कारें हुईं 7.8 लाख रुपये तक सस्ती, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
GST कट के बाद ऑडी कारें हुईं 7.8 लाख रुपये तक सस्ती, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Audi Car Price 2025: अगर आप लग्जरी गाड़ियों के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने सोमवार (8 सितंबर, 2025) को भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 2.6 लाख रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की। कंपनी ने यह कटौती वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑडी इंडिया ने जीएसटी 2.0 के कार्यान्वयन के बाद अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में संशोधित कीमतों की घोषणा की।

इसके बाद, ग्राहकों को मॉडल के आधार पर 2.6 लाख रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। नई कीमतों के तहत, कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी Q3 की कीमत 43.07 लाख रुपये से शुरू होगी, जो पहले 46.14 लाख रुपये थी।

मॉडल के आधार पर मिलेगी छूट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें