Infosys shares: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज 9 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 4.63% से अधिक उछलकर 1,499.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस ऐलान के बाद आई कि कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर 2025 को अपने ही शेयर वापस खरीदने यानी शेयरों के बायबैक के एक प्रस्ताव पर विचार करेगा।