Get App

Infosys shares: इंफोसिस के शेयर 4.5% उछले, अपने ही शेयर वापस खरीदने की तैयारी में कंपनी

Infosys shares: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज 9 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 3% से अधिक उछलकर 1,481 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस ऐलान के बाद आई कि कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर 2025 को शेयर बायबैक के एक प्रस्ताव पर विचार करेगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 1:13 PM
Infosys shares: इंफोसिस के शेयर 4.5% उछले, अपने ही शेयर वापस खरीदने की तैयारी में कंपनी
Infosys shares: इंफोसिस के शेयरों में पिछले छह महीनों में लगभग 13% की गिरावट आई है

Infosys shares: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज 9 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 4.63% से अधिक उछलकर 1,499.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस ऐलान के बाद आई कि कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर 2025 को अपने ही शेयर वापस खरीदने यानी शेयरों के बायबैक के एक प्रस्ताव पर विचार करेगा।

इंफोसिस का बोर्ड अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है तो यह पिछले तीन सालों में इंफोसिस का पहला शेयर बायबैक होगा। इंफोसिस ने इससे पहले साल 2022 में 9,300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया था। उस वक्त शेयरों का न्यूनतम बायबैक प्राइस 1,850 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

HDFC सिक्योरिटीज के हेड ऑफ प्राइम रिसर्च देवर्ष वकील ने कहा, "इंफोसिस 11 सितंबर को शेयर बायबैक पर विचार करने वाली है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब आईटी सेक्टर अभी कई चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे में इंफोसिस का शेयर बायबैक निवेशकों के भरोसे को मजबूती देगा और इससे शेयरों को भी सपोर्ट मिल सकता है।"

इंफोसिस ने सोमवार 8 सितंबर को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद इस प्रस्ताव को लेकर जानकारी दी। इसके बाद आज 9 सितंबर को इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही इंफोसिस के शेयरों में लगातार पिछले 5 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला टूट गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें