Credit Cards

निफ्टी के 19500 के ऊपर टिके रहने तक तेजी की उम्मीद कायम, गिरावट पर करें खरीदारी : एक्सपर्ट्स

बाजार में देखने को मिला हालिया पुलबैक 19778 - 19800 तक जारी रहेगा। अगर इस बीच 19530-19580 की ओर को गिरावट आती है तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि बैंक निफ्टी भी शॉर्ट टर्म में 44800 - 45000 तक की पुलबैक रैली दिखा सकता है। किसी गिरावट को हमें खरीदारी के मौके को तौर पर भुनाना चाहिए

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो तेजी लौटने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 19530-19330 पर मजबूत सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 19750-19800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

6 अक्टूबर को क्लोज हुए भारी उतार-चढ़ाव वाले हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए। बढ़ती अमेरिकी बांड यील्ड, मजबूत डॉलर, मिलेजुले ऑटो बिक्री आंकड़ों के बीच हफ्ते के पहले भाग में बाजार दबाव में रहा। हालांकि, बेहतर घरेलू पीएमआई डेटा, उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई नीति और कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने बाजार को कुछ राहत दी।

आइए देखते हैं बाजार की आगे की चाल पर क्या है मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि बाजार में देखने को मिला हालिया पुलबैक 19778 - 19800 तक जारी रहेगा। अगर इस बीच 19530-19580 की ओर को गिरावट आती है तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि बैंक निफ्टी भी शॉर्ट टर्म में 44800 - 45000 तक की पुलबैक रैली दिखा सकता है। किसी गिरावट को हमें खरीदारी के मौके को तौर पर भुनाना चाहिए।


रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हालिया तेजी में बाजार पर दिख रहे दबाव को कुछ हल्का किया था। लेकिन हम एक बार फिर 20 EMA के शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस के करीब दिख रहे हैं। निफ्टी में किसी नई तेजी के लिए 20 EMA की ये बाधा टूटनी होगी। इसके बाद ही ये हमें 19800 की तरफ जाता दिखेगा। जब तक ऐसा नहीं होती गिरावट के संभावना बनी रहेगी। जब तक बाजार की दिशा साफ नहीं हो जाती तब तक ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने और पोजीशन मैनेजमेंट पर फोकस करने की रणनीति पर कायम रहना चाहिए।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो तेज गिरावट के बाद निफ्टी ने 19350 के करीब सपोर्ट लिया और यहां तेजी से वापसी की। निफ्टी 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के करीब कारोबार कर रहा है और वीकली चार्ट पर इसने हैमर प्रकार का फॉर्मेशन किया है जो काफी हद तक पॉजिटिव है। जब तक निफ्टी 50-डे एसएमए या 19575 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है तेजी की संभावना कायम रहेगी। इसके ऊपर, यह 20-डे एसएमए या 19800 तक जाता नजर आ सकता है। इसके आगे इसमें 19850 तक की तेजी भी मुमकिन है। दूसरी ओर 19575 के नीचे आने पर बीकवाली बढ़ सकती है। इसके नीचे, निफ्टी 19450-19350 के स्तर को फिर से छू सकता है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो तेजी लौटने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 19530-19330 पर मजबूत सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 19750-19800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। बैंक निफ्टी ने 43850 के अपने सपोर्ट से वापसी की है। लेकिन इसमें जोश का अभाव है। ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि के लिए बैंक निफ्टी को 44800 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग देनी होगी।

Trade Spotlight : पेटीएम, कल्याण ज्वैलर्स और शैले होटल्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के बावजूद निफ्टी ने पिछले हफ्ते मामूली बढ़त के साथ हफ्ते की क्लोजिंग की। कुल मिलाकर, जब तक निफ्टी 19500 के अहम सपोर्ट को बनाए रखता है तब तक बाजार का सेंटीमेंट पाॉजिट रहने की उम्मीद है। पुट राइटर्स 19500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दे रहे हैं। ऊपर की ओर 19750-19800 के आसपास रजिस्टेंस है। गिरावट पर खरीदारी की रणनीति तब तक सही साबित होगी जब तक निफ्टी 19500 से ऊपर बना रहता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।