Ashish Kacholia Portfolio: बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के कारोबारी साझीदार रह चुके दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में एक नए स्टॉक की खरीदारी की है। वहीं एक और कंपनी उनके पोर्टफोलियो में पहले से था, जिसके शेयरों की संख्या उन्होंने बढ़ाई है। मार्च 2023 तिमाही समाप्त हो चुकी है। अब लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजों और शेयरहोल्डिंग पैटर्न धीरे-धीरे जारी कर रही हैं। इसी शेयरहोल्डिंग पैटर्न से यह खुलासा हुआ है कि आशीष कचोलिया ने मार्च 2023 तिमाही में एक डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Virtuoso Optoelectronics को अपने पोर्टफोलियो में पहली बार शामिल किया है तो Fineotex Chemical में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें कि कचोलिया के पोर्टफोलियो में अलग-अलग सेक्टर के 1,780.4 करोड़ रुपये से अधिक के 43 स्टॉक्स हैं। उन्होंने राकेश झुनझुनवाला के साथ मिलकर 1999 में हंगामा डिजिटल की शुरुआत की थी।