Get App

Ashish Kacholia ने इस कंपनी के शेयरों की और की खरीदारी, एक कंपनी में ले ली तगड़ी हिस्सेदारी, आपने किसमें लगाए हैं पैसे?

Ashish Kacholia Portfolio: मार्च 2023 तिमाही समाप्त हो चुकी है। अब लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजों और शेयरहोल्डिंग पैटर्न धीरे-धीरे जारी कर रही हैं। इसी शेयरहोल्डिंग पैटर्न से यह खुलासा हुआ है कि बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के कारोबारी साझीदार रह चुके दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में एक नए स्टॉक की खरीदारी की है। वहीं एक और कंपनी उनके पोर्टफोलियो में पहले से था, जिसके शेयरों की संख्या उन्होंने बढ़ाई है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 3:53 PM
Ashish Kacholia ने इस कंपनी के शेयरों की और की खरीदारी, एक कंपनी में ले ली तगड़ी हिस्सेदारी, आपने किसमें लगाए हैं पैसे?
मार्च 2023 तिमाही में आशीष कचोलिया ने एक डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Virtuoso Optoelectronics को अपने पोर्टफोलियो में पहली बार शामिल किया है तो Fineotex Chemical में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। (Image- Pexels)

Ashish Kacholia Portfolio: बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के कारोबारी साझीदार रह चुके दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में एक नए स्टॉक की खरीदारी की है। वहीं एक और कंपनी उनके पोर्टफोलियो में पहले से था, जिसके शेयरों की संख्या उन्होंने बढ़ाई है। मार्च 2023 तिमाही समाप्त हो चुकी है। अब लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजों और शेयरहोल्डिंग पैटर्न धीरे-धीरे जारी कर रही हैं। इसी शेयरहोल्डिंग पैटर्न से यह खुलासा हुआ है कि आशीष कचोलिया ने मार्च 2023 तिमाही में एक डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Virtuoso Optoelectronics को अपने पोर्टफोलियो में पहली बार शामिल किया है तो Fineotex Chemical में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें कि कचोलिया के पोर्टफोलियो में अलग-अलग सेक्टर के 1,780.4 करोड़ रुपये से अधिक के 43 स्टॉक्स हैं। उन्होंने राकेश झुनझुनवाला के साथ मिलकर 1999 में हंगामा डिजिटल की शुरुआत की थी।

आशीष कचोलिया ने पहली बार इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। बीएसई पर मौजूद मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कचोलिया के पास इसके 25.5 करोड़ रुपये के 12,28,070 इक्विटी शेयर हैं जो कंपनी में 5.38 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में कई प्रोडक्ट्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करती है जैसे कि ईएमएस सॉल्यूशंस, एयर कंडीशनर्स मैनुफैक्चरिंग, वाटर हीटर मैनुफैक्चरिंग, और एलईडी मैनुफैक्चरिंग और एन95 मास्क मैनुफैक्चरिंग इत्यादि। शेयरों की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 207.95 रुपये के भाव पर है और इस साल इसने 49 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। 12 अप्रैल 2023 को यह 217 रुपये की रिकॉर्ड हाई और 28 सितंबर 2022 को 110.20 रुपये के एक साल के निचले स्तर पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें