Asian markets : चाइनीज शेयरों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही। निवेशकों की बीजिंग से और अधिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की संभावना नजर आ रही है। इसी उम्मीद का असर चाइनीज बाजारों पर देखने को मिल रहा है। हांगकांग में लिस्टेड चीनी शेयरों के एक प्रमुख इंडेक्स में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 4.6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि ऑनशोर बेंचमार्क CSI 300 इंडेक्स में 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।