एशियन पेंट्स के मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। इससे ब्रोकरेज नाखुश दिख रहे हैं। शेयर के लिए 'सेल' और 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखा गया है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 1,275.3 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 1258.41 करोड़ रुपये के मुनाफे से 1.3 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.64 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 8,730.76 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 8,787.34 करोड़ रुपये था।