Get App

Asian Paints Q2 Results: रॉकेट बने पेंट कंपनी के स्टॉक, उम्मीद से बेहतर रहे तिमाही नतीजे

Asian Paints Q2 Results: देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी Asian Paints के सितंबर तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी का मुनाफा 47% बढ़कर ₹1,018 करोड़ और रेवेन्यू ₹8,531 करोड़ पहुंचा। EBITDA मार्जिन भी सुधरा। इससे स्टॉक 6.6% तक उछल गया। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:53 PM
Asian Paints Q2 Results: रॉकेट बने पेंट कंपनी के स्टॉक, उम्मीद से बेहतर रहे तिमाही नतीजे
Asian Paints के शेयर नतीजों के बाद 6.6% बढ़कर ₹2,832 पर बंद हुए।

Asian Paints Q2 Results: देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी Asian Paints Ltd के शेयर बुधवार, 12 नवंबर को 6% तक उछल गए। इसकी वजह कंपनी के सितंबर तिमाही नतीजों का उम्मीद से बेहतर रहना है।

मुनाफे में 47% की छलांग

Asian Paints का नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर ₹1,018 करोड़ रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹693 करोड़ था। पिछले साल के आंकड़े में ₹180 करोड़ का वन-टाइम लॉस शामिल था। इस बार का नतीजा CNBC-TV18 के ₹890 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा।

सितंबर तिमाही में एशियन पेंट्स का घरेलू डेकोरेटिव वॉल्यूम ग्रोथ 10.9% रहा, जो CNBC-TV18 के 4%-5% के अनुमान से कहीं अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें