Tariff War: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के कई प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में अमेरिकी रोक ने एशियाई स्टॉक मार्केट में चाबी भर दी है। डॉलर की कमजोरी और इंपोर्ट ड्यूटी पर रोक के चलते एशिया के अधिकतर मार्केट ग्रीन हैं। जापान की बात करें तो निक्केई 225 (Nikkei 225) फिलहाल 1.58% की बढ़त के साथ 34,115.52; चीन में शंघाई कंपोजिट 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 3,267.58 और सीएसआई 300 भी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 3,772.69; हॉन्ग कॉन्ग में हैंग सैंग 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ 21,466.06; दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 2,455.91; सिंगापुर का स्ट्रैट टाइम्स 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 3,581.27 पर है।