Get App

AMC को स्पेशियलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड्स बेचने में आ रही दिक्कत, जानिए क्या है एसआईएफ

सेबी ने इस साल की शुरुआत में SIF की नई कैटेगरी पेश की थी। अभी इन प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए सिर्फ 1,500 डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने डिस्ट्रिब्यूशन बेस बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग पर फोकस किया है। एसआईएफ एक खास तरह का प्रोडक्ट है, जिसके टारगेट हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 6:12 PM
AMC को स्पेशियलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड्स बेचने में आ रही दिक्कत, जानिए क्या है एसआईएफ
सबसे पहले क्वांट म्यूचुअल फंड, एसबीआई एमएफ और एडलवाइज ने SIF लान्च किए।

सेबी ने स्पेशियलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड्स (एसआईएफ) की एक नई कैटेगरी शुरू की थी। लेकिन, अपर्याप्त डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क इसके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है। अभी इन प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए सिर्फ 1,500 डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने डिस्ट्रिब्यूशन बेस बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग पर फोकस किया है। एसआईएफ एक खास तरह का प्रोडक्ट है, जिसके टारगेट हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) हैं।

इस साल के अंत तक डिस्ट्रिब्यूटर्स की संख्या 5000 तक पहुंच सकती है

CAMS के चीफ प्रोग्राम अफसर सैयद हसन ने कहा कि जुलाई के अंत में रजिस्टर्ड डिस्ट्रिब्यूटर्स की संख्या 248 थी। यह करीब दो महीने में बढ़कर 1,500 हो गई है। उन्होंने कहा, "हम हर घंटे करीब एक नया रजिस्ट्रेशन देख रहे है।" उन्होंने कहा कि इस रफ्तार से डिस्ट्रिब्यूशन बेस इस साल के अंत तक 3,000-5,000 तक पहुंच जाने की संभावना है। ज्यादा नए रजिस्ट्रेशन इंडिविजुअल डिस्ट्रिब्यूटर्स के हैं। हालांकि, वेल्थ प्लेटफॉर्म्स और बैंक भी आ रहे हैं।

म्यूचुअल फंड्स के डिस्ट्रिब्यूटर्स के मुकाबले काफी कम डिस्ट्रिब्यूटर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें