AstraZeneca Pharma India ने 16% तक की लगाई छलांग, 52 सप्ताह की नई ऊंचाई पर शेयर

AstraZeneca Pharma India को मई 2023 में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से Enhertu को इंपोर्ट करने और बेचने के लिए क्लियरेंस मिला था। नई दवा का इस्तेमाल HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर में होता है। नई एडिशनल डायरेक्टर (नॉन-एग्जीक्यूटिव) की नियुक्ति को लेकर कंपनी का कहना है कि सिल्विया लॉरेना वरेला रमोन का कार्यकाल 21 दिसंबर 2023 से प्रभावी है

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
दो नए डेवलपमेंट्स का असर AstraZeneca Pharma India के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है।

फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (AstraZeneca Pharma India Limited) के लिए 22 दिसंबर का दिन शानदार साबित हुआ। इसके शेयरों ने 9 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी। एक दिन पहले ही AstraZeneca Pharma India ने सिल्विया लॉरेना वरेला रमोन को एडिशनल डायरेक्टर (नॉन-एग्जीक्यूटिव) नियुक्त किए जाने की सूचना दी थी। वहीं 20 दिसंबर को कंपनी ने घोषणा की थी कि वह जनवरी 2024 में अपनी ब्रेस्ट कैंसर दवा को लॉन्च करेगी। इन दो नए डेवलपमेंट्स का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है।

22 दिसंबर को शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होने पर सुबह एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया का शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 4824.95 और एनएसई पर 4,791.40 रुपये पर खुला। दिन में बीएसई पर शेयर ने पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती के साथ 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 5500 रुपये क्रिएट किया। इसी तरह एनएसई पर भी शेयर 5494.70 रुपये के हाई पर जा पहुंचा, जो इस इंडेक्स पर शेयर का 52 सप्ताह का नया हाई है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बीएसई पर 5380 और एनएसई पर करीब 5400 रुपये पर बंद हुआ।

मई 2023 में दवा के इंपोर्ट के लिए मिला था क्लियरेंस


नई दवा को लेकर कंपनी का कहना है कि Trastuzumab Deruxtecan दवा, जिसे Enhertu के नाम से भी जाना जाता है, का इस्तेमाल HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर में होता है। इस दवा को देश में जनवरी 2024 में लॉन्च​ किया जाएगा। AstraZeneca Pharma India को मई 2023 में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से Enhertu को इंपोर्ट करने और बेचने के लिए क्लियरेंस मिला था।

सरकार से मिली छूट तो LIC शेयर को लगे पंख, 7% तक उछलकर 1 साल के नए हाई पर

कितनी अनुभवी हैं नई एडिशनल डायरेक्टर

नई एडिशनल डायरेक्टर (नॉन-एग्जीक्यूटिव) की नियुक्ति को लेकर कंपनी का कहना है कि सिल्विया लॉरेना वरेला रमोन का कार्यकाल 21 दिसंबर 2023 से प्रभावी है। वह AstraZeneca में एशिया क्षेत्र के लिए वाइस प्रेसिडेंट हैं। सिंगापुर में रहकर सिल्विया, कंपनी के कोरिया, ताइवान, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम और भारत में कमर्शियल ऑपरेशंस की अगुवाई करती हैं। उन्हें फार्मा इंडस्ट्री में 25 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। AstraZeneca में वह लैटिन अमेरिका के लिए वाइस प्रेसिडेंट, मैक्सिको के लिए कंट्री प्रेसिडेंट और कोलंबिया के लिए कंट्री प्रेसिडेंट रह चुकी हैं। AstraZeneca के साथ जुड़ने से पहले सिल्विया Pfizer में थीं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 22, 2023 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।