Ather Energy IPO Listing: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब कल यानी 6 मई को इसकी लिस्टिंग का इंतजार है। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से खास संकेत नहीं मिल रहे हैं और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो पर आ चुका है। वैसे आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन भी जीएमपी 1 ही रुपये थी और आईपीओ खुलने के पहले अपर प्राइस बैंड से 17 रुपये तक गया था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं। अलॉटमेंट की बात करें तो इसे बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं जिसका स्टेपवाइज प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है।