Get App

Ather Energy IPO Listing: अलॉटमेंट के बाद अब लिस्टिंग का इंतजार, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Ather Energy IPO Subscription: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ का निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर भी नहीं पाया। सबसे तगड़ा रिस्पांस एंप्लॉयीज का मिला जिसके दम पर यह इश्यू तीन दिनों में ओवरसब्सक्राइब हो पाया था। अब अलॉटमेंट के बाद शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 05, 2025 पर 12:04 PM
Ather Energy IPO Listing: अलॉटमेंट के बाद अब लिस्टिंग का इंतजार, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Ather Energy IPO: एथर एनर्जी का ₹2,981.06 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28-30 अप्रैल तक खुला था।

Ather Energy IPO Listing: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब कल यानी 6 मई को इसकी लिस्टिंग का इंतजार है। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से खास संकेत नहीं मिल रहे हैं और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो पर आ चुका है। वैसे आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन भी जीएमपी 1 ही रुपये थी और आईपीओ खुलने के पहले अपर प्राइस बैंड से 17 रुपये तक गया था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं। अलॉटमेंट की बात करें तो इसे बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं जिसका स्टेपवाइज प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है।

Ather Energy IPO: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें