Get App

Ather Energy Stocks: कमजोर लिस्टिंग के बाद निवेशकों को यह स्टॉक रखना चाहिए या बेच देना चाहिए?

6 मई को एथर एनर्जी के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। ट्रेडिंग खत्म होन पर यह स्टॉक 6.54 फीसदी गिरकर 300 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 321 की कीमत पर एलॉटमेंट किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2025 पर 4:59 PM
Ather Energy Stocks: कमजोर लिस्टिंग के बाद निवेशकों को यह स्टॉक रखना चाहिए या बेच देना चाहिए?
लिस्टिंग के वक्त कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,110 करोड़ रुपये था, जो मार्केट क्लोज होने तक घटकर 11,173 करोड़ रुपये पर आ गया।

एथर एनर्जी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के दिन ही 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। 6 मई को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। ट्रेडिंग खत्म होन पर यह स्टॉक 6.54 फीसदी गिरकर 300 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 321 की कीमत पर एलॉटमेंट किया था। लिस्टिंग के वक्त कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,110 करोड़ रुपये था, जो मार्केट क्लोज होने तक घटकर 11,173 करोड़ रुपये पर आ गया।

आईपीओ में निवेशकों ने नहीं दिखाई थी ज्यादा दिलचस्पी

Ather Energy का आईपीओ 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी ने शेयर की कीमत ज्यादा रखी थी। खासकर प्रतिद्वंद्वी कंपनी Ola Electric के मुकाबले एथर के शेयर महंगे लगते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अगस्त में आईपीओ पेश किया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद ओला के शेयरों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है।

ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशक स्टॉक में बने रह सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें