Buyback News: पहली बार Aurobindo Pharma वापस खरीदेगी अपने शेयर, स्टॉक स्प्लिट-बोनस के बाद एक और बड़ा फैसला

Aurobindo Pharma News: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरबिंदो फार्मा पहली बार शेयरों का बायबैक करने जा रही है यानी कि शेयरहोल्डर्स से अपने शेयरों को वापस खरीदने जा रही है। कंपनी ने रविवार 14 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया। यह बायबैक या तो टेंडर ऑफर के जरिए होगा या खुले बाजार में लेन-देन के जरिए होगा

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
Aurobindo Pharma ने पहली बार शेयरों के बायबैक का फैसला किया है। इससे पहले यह स्टॉक स्प्लिट और बोनस का फैसला कर चुकी है।

Aurobindo Pharma News: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरबिंदो फार्मा पहली बार शेयरों का बायबैक करने जा रही है यानी कि शेयरहोल्डर्स से अपने शेयरों को वापस खरीदने जा रही है। कंपनी ने रविवार 14 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया। यह बायबैक या तो टेंडर ऑफर के जरिए होगा या खुले बाजार में लेन-देन के जरिए होगा। कंपनी के शेयरों की बात करें तो इस साल यह 22 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। फिलहाल BSE पर यह 1327.05 रुपये के भाव (12 जुलाई को BSE पर बंद भाव) पर है। इस महीने करीब दो हफ्ते में अरबिंदो फार्मा के शेयर करीब 10 फीसदी ऊपर चढ़े हैं।

स्टॉक स्प्लिट और बोनस का फैसला पहले भी कर चुकी है Aurobindo Pharma

अरबिंदो फार्मा ने पहली बार शेयरों के बायबैक का फैसला किया है। इससे पहले यह स्टॉक स्प्लिट और बोनस का फैसला कर चुकी है। वर्ष 2011 की शुरुआत में कंपनी ने 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले अपने शेयरों को 5 हिस्सों में तोड़ दिया था और अब इसके शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है। इसके बाद वर्ष 2015 में कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस में बांटे थे। उसके बाद से कंपनी ने कोई बोनस इश्यू नहीं जारी किया है। डिविडेंड की बात करें तो यह पिछले 24 साल से लगातार डिविडेंड बांट रही है और सबसे तगड़ा डिविडेंड इसने 2022 में बांटा था जब इसमे 4.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। पिछली बार यानी फरवरी 2024 में इसने 1.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

अरबिंदो फार्मा के शेयरों ने एक साल में निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 13 जुलाई 2023 को BSE पर यह एक साल के निचले स्तर 720.80 रुपये पर था। इस निचले स्तर से एक साल में यह 86 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले हफ्ते 10 जुलाई 2024 को 1,343.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में इस हाई से फिलहाल यह 1.25 फीसदी डाउनसाइड है।

FPI की ओर से खरीद का सिलसिला जारी, जुलाई के पहले 15 दिनों में शेयरों में लगाए ₹15352 करोड़

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 15, 2024 8:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।