Auto sector : बाजार का फोकस आज ऑटो सेक्टर पर है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी ऊपर है। क्या हुआ है ऑटो सेक्टर में। कैसे ऑटो सेक्टर का इंजन री-स्टार्ट हुआ है, इस पर नजर डालें तो कुछ अपवादों को छोड़ दें तो दिसंबर में ऑटो बिक्री अच्छी रही है। आयशर मोटर्स की दिसंबर बिक्री पर नजर डालें तो रॉयल इन्फील्ड (RE) की कुल बिक्री 79,466 यूनिट (76,000 अनुमान था) रही है। दिसंबर RE बिक्री सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 79,466 यूनिट रही है। RE का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 11,575 यूनिट पर रहा है। कंपनी की घरेलू बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 67,891 यूनिट रही है।
