इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) फर्म एवलॉन टेक पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के पॉजिटिव रुझान ने शेयरों की चमक बढ़ा दी। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि टैरिफ वार से एवलॉन टेक को फायदा मिलेगा। ऐसे में मोतीलाल ओसवाल ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 2.47 फीसदी उछलकर 848.85 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया तो भाव नरम पड़े। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 823.45 रुपये (Avalon Share Price) पर बंद हुआ है।