Get App

Aviation Sector: एयर ट्रैवल की डिमांड में रिकॉर्ड तेजी से कौन सा शेयर भरेगा उड़ान, जानिए एक्सपर्ट किस पर है बुलिश

पहली बार हुआ है कि घरेलू हवाई यात्रा में एक दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की हो। ऐसे में बाजार जानकार Aviation Sector से जुड़े शेयरों में निवेश के मौके तलाश रहे है। बाजार जानकार को उम्मीद है कि आगे इस सेक्टर में जोरदार मोमेंटम दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 4:07 PM
Aviation Sector: एयर ट्रैवल की डिमांड में रिकॉर्ड तेजी से कौन सा शेयर भरेगा उड़ान, जानिए एक्सपर्ट किस पर है बुलिश
एविएशन सेक्टर के अच्छे दिन शुरु हो गए है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि हवाई यात्रा करने वाले लोगों ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

एविएशन सेक्टर के अच्छे दिन शुरु हो गए है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि हवाई यात्रा करने वाले लोगों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 17 नवंबर को केवल एक दिन में 5.05 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। चौकिए मत। ऐसा पहली बार हुआ है कि घरेलू हवाई यात्रा में एक दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की हो। ऐसे में बाजार जानकार Aviation Sector से जुड़े शेयरों में निवेश के मौके तलाश रहे है। बाजार जानकार को उम्मीद है कि आगे इस सेक्टर में जोरदार मोमेंटम दिख सकता है।

किस शेयर में करें खरीदारी

शेयरखान (Sharekhan) के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया (Jatin Gedia)का कहना है कि चार्ट और स्ट्रक्चर के लिहाज से देखें तो इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर अपट्रेड में नजर आ रहा है। डेली चार्ट में शेयर में नीचे की तरफ कंसोलिडेशन को तोड़ा है। शेयर में ब्रेकआउट आया लेकिन उसने अपने प्रीवियस लो को नहीं तोड़ा है, जो दिखाता है कि अभी भी स्टॉक में काफी मजबूती है।

उन्होंने आगे कहा कि शेयर में मौजूदा स्तर से लॉन्ग पोजिशन बनाई जा सकती है। इस स्टॉक में 4000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। जल्द ही स्टॉक में 4300 रुपये का टारगेट दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें