एविएशन सेक्टर के अच्छे दिन शुरु हो गए है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि हवाई यात्रा करने वाले लोगों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 17 नवंबर को केवल एक दिन में 5.05 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। चौकिए मत। ऐसा पहली बार हुआ है कि घरेलू हवाई यात्रा में एक दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की हो। ऐसे में बाजार जानकार Aviation Sector से जुड़े शेयरों में निवेश के मौके तलाश रहे है। बाजार जानकार को उम्मीद है कि आगे इस सेक्टर में जोरदार मोमेंटम दिख सकता है।