Credit Cards

Aviation Stocks: Go First की याचिका पर उछले हवाई शेयर, Indigo पहुंचा एक साल के हाई पर तो एक में लगा अपर सर्किट

Aviation Stocks: गो फर्स्ट (Go First) की उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और इसने एनसीएलटी के पास रिजॉल्यूशन के लिए आवेदन भी कर दिया है। इसका फायदा बाकी विमान कंपनियों को मिलता दिख रहा है। इसके संकेत आज शेयरों की चाल से मिल रहे हैं। इंडिगो (Indigo) के शेयर तो एक साल के हाई पर पहुंच गए तो एक विमान कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया

अपडेटेड May 03, 2023 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्ट्स के मुताबिक गो फर्स्ट के बंद होने पर सबसे अधिक फायदा इंडिगो को मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के मुताबिक कैपेसिटी के हिसाब से इंडिगो गो फर्स्ट की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Aviation Stocks: गो फर्स्ट (Go First) ने तीन से पांच मई की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा विमान कंपनी ने एनसीएलटी के पास रिजॉल्यूशन याचिका दायर किया है। इसका असर बाकी एविएशन कंपनियों के शेयरों पर दिख रहा है। इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), स्पाइसजेट (Spicejet), ताल एंटरप्राइजेज (Taal Enterprises), जेट एयरवेज (Jet Airways) और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प (Global Vectra Helicorp) के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए। इसमें इंडिगो के शेयर तो एक साल के हाई पर पहुंच गए जबकि जेट एयरवेज के शेयरों में अपर सर्किट लग गया।

    InterGlobe Aviation Share Price: GoFirst के जमीन पकड़ने पर आसमान में Indigo, शेयरों में भी दिखा बदले माहौल का असर

    स्टॉकवाइज क्या है Aviation Stocks की स्थिति

    इंडिगो के शेयर आज 8 फीसदी उछलकर 2235.95 रुपये के एक साल के हाई पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के बाद फिलहाल यह 4.52 फीसदी के उछाल के साथ 2163.90 रुपये पर बंद हुआ है। स्पाइसजेट की बात करें तो यह 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 31.93 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 33.25 रुपये पर पहुंच गया था। ताल एंटरप्राइजेज के शेयर आज 2.27 फीसदी उछलकर 2018.30 रुपये पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 2046.85 रुपये पर पहुंचा था। जेट एयरवेज की बात करें तो 5 फीसदी की तेजी के साथ यह 60.59 रुपये के अपर सर्किट पर है। वहीं ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के शेयर 4.88 फीसदी के उछाल के साथ 60.85 रुपये पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह 2.12 फीसदी की तेजी के साथ 59.25 रुपये पर बंद हुआ है। ये सभी भाव बीएसई पर से हैं।

    GoFirst की अनुपस्थिति में SpiceJet की बड़ी तैयारी, 25 विमानों को फिर से उड़ाने के लिए जुटाएगी 400 करोड़


    सबसे ज्यादा Indigo को मिल सकता है फायदा

    एनालिस्ट्स के मुताबिक गो फर्स्ट के बंद होने पर सबसे अधिक फायदा इंडिगो को मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के मुताबिक कैपेसिटी के हिसाब से इंडिगो गो फर्स्ट की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में है। वहीं स्पाइसजेट ने भी इस स्थिति से फायदा उठाने के लिए बंद हो चुके 25 विमानों को फिर से चालू करने का ऐलान कर दिया है और इसके लिए वह 400 करोड़ रुपये जुटा रही है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।