Credit Cards

GoFirst की अनुपस्थिति में SpiceJet की बड़ी तैयारी, 25 विमानों को फिर से उड़ाने के लिए जुटाएगी 400 करोड़

गोफर्स्ट (Go First) दिवालिया होने जा रही है। इसने आवेदन कर दिया है और इसकी 3-4 मई की सभी उड़ानें रद्द हो गई हैं। ऐसे में जो जगह खाली हो रही है, उसका फायदा उठाने के लिए सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी यानी बजट कैरियर स्पाइसजेट (SpiceJet) ने खास स्ट्रैटजी बनाई है। सरकारी मदद से इसके 25 विमान फिर आसमान में दिखने लगेंगे। जानिए क्या है पूरी योजना

अपडेटेड May 03, 2023 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
SpiceJet के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह का कहना है कि 25 विमानों को फिर से शुरू करने पर आने वाले पीक ट्रैवल सीजन का अधिक से अधिक फायदा कंपनी उठा सकेगी।

सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी यानी बजट कैरियर स्पाइसजेट 400 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की कोशिश में है। स्पाइसजेट की यह कोशिश अपने 25 विमानों को फिर से आसमान दिखाने के लिए है। SpiceJet ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब दिग्गज एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट (Go First) दिवालिया होने की कगार पर है। इसने दिवालियापन के लिए मंगलवार 2 मई को आवेदन कर दिया है और नगदी संकट के चलते 3 मई और 4 मई की अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान भी कर दिया था। ऐसे में समझा जा रहा है कि गोफर्स्ट के हटने से जो जगह खाली हुई है, स्पाइसजेट उसे भरने की कोशिश में अपने अतिरिक्त विमानों को लाने की कोशिश में है।

कहां से जुटाएगी SpiceJet पैसे

अपने 25 विमानों को फिर से उड़ान भरने देने के लिए स्पाइसजेट सरकार के इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) और बेहतर कैश अक्रूअल्स के जरिए जुटाएगी। विमान कंपनी ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक इसने इन विमानों को फिर से चालू करने के लिए पहले ही 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह का कहना है कि इससे आने वाले पीक ट्रैवल सीजन का अधिक से अधिक फायदा कंपनी उठा सकेगी।


Multibagger Stock: इस साल लगातार अपर सर्किट, इन पांच शेयरों ने भरी निवेशकों की झोली

GoFirst का क्या है मामला

वाडिया ग्रुप की गोफर्स्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास दिवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन कर दिया है। इस आवेदन के ठीक पहले कंपनी ने भारी नगदी संकट के चलते तीन से पांच मई की सभी उड़ानों को रद्द भी कर दिया। गोफर्स्ट के सीईओ कौशिश खोना के मुताबिक एनसीएलटी में आवेदन स्वीकार होने के बाद उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी। गोफर्स्ट के मुताबिक प्रैट एंड व्हिटनी इंजन की सप्लाई नहीं कर रही है और इंजनों की मरम्मतों के साथ कलपुर्जे भी नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते दिक्कत आई है। गोफर्स्ट ने प्रैट एंड व्हिटनी को इस पूरी स्थिति का जिम्मेदारी ठहराया है जिसके चलते उसके करीब आधे यानी 28 विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।

डिटेल्स में यहां पढ़ें-

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।