Interglobe Aviation stock : जून सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की बहार देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 140 अंक चढ़कर 25,400 के करीब दिख रहा है। ICICI BANK, भारती और रिलायंस ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। HDFC BANK रिकार्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। एविएशन स्टॉक इंडिगो (Interglobe Aviation) भी जोश में दिख रहा है। फिलहाल ये शेयर 47.50 रुपए यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 56.86 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 5,722 रुपए है।