बाजार की आगे की दशा और दिशा पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Citrus Advisors के फाउंडर संजय सिन्हा। संजय सिन्हा ने कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार पर इवेंट्स का असर बहुत ज्यादा पड़ता है। इस समय तीन चार ऐसे इवेंट्स हैं जिनका बाजार पर बहुत ज्यादा असर होगा। इनमें से सबसे बड़ा इवेंट मिडिल ईस्ट का संघर्ष है। अगर ये संघर्ष विकराल रूप ले लेता है तो क्रूड की कीमतों पर इसका सीधा असर होगा। हम सभी जानते कि हम करीब 255 मिलियन टन क्रूड आयात करते हैं। क्रूड के आयात पर सालाना 130-150 बिलियन डॉलर खर्च होते हैं। अगर क्रूड के दाम बढ़ते हैं तो उसका सीधा असर हमारी इकोनॉमी और करेंसी पर पड़ेगा। अगर भारत में एफआईआई की तरफ से भारी बिकवाली हो रही है तो इसका एक कारण ये भी है।