Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 634अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 196 प्वाइंट से ज्यादा की मंदी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो मेटल सेक्टर से सेल, एनएमडीसी और नालको के शेयर में गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा सेक्टर में इप्का लैब्स, एल्केम लैबोरेटरीज, सुवेन फार्मा, लॉरल लैब्स के शेयर में कमजोरी देखने को मिली। सरकारी बैंकों में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईओबी और यूनियन बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि रियल्टी सेक्टर के सोभा, मैक्रोटेक डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में बिकवाली देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।