Get App

निफ्टी जब तक 23300 के नीचे नहीं फिसलता तब बिकवाली करने से बचें, 23400 के ऊपर क्लोज होने पर आयेगा रिवर्सल-एक्सपर्ट

निफ्टी पर राय देते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार इंट्राडे प्वाइंट ऑफ व्यू के लिहाज से सपोर्ट के पास कारोबार कर रहा है। हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 23300 या 23350 के लेवल होल्ड कर रहा है। तब तक इसमें बिकवाली की सलाह नहीं होगी। दूसरी तरफ यदि निफ्टी 23400 के ऊपर क्लोज होता है तो हमें इसमें रिवर्सल भी देखने को मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 2:01 PM
निफ्टी जब तक 23300 के नीचे नहीं फिसलता तब बिकवाली करने से बचें, 23400 के ऊपर क्लोज होने पर आयेगा रिवर्सल-एक्सपर्ट
Tata Consumer पर Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने 225 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है

Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 634अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 196 प्वाइंट से ज्यादा की मंदी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो मेटल सेक्टर से सेल, एनएमडीसी और नालको के शेयर में गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा सेक्टर में इप्का लैब्स, एल्केम लैबोरेटरीज, सुवेन फार्मा, लॉरल लैब्स के शेयर में कमजोरी देखने को मिली। सरकारी बैंकों में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईओबी और यूनियन बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि रियल्टी सेक्टर के सोभा, मैक्रोटेक डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में बिकवाली देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की निफ्टी पर राय

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार की ब्रेथ बहुत ही खराब दिख रही है। सबसे ज्यादा मार काट मिडकैप्स में नजर आ रही है। जहां तक निफ्टी की बात है इसमें 23350 और 23400 के लेवल में ही निफ्टी काफी दिनों से ट्रेड करता हुआ दिख रहा है। पहले जो रेजिस्टेंस था वह इसमें अब सपोर्ट के पास नजर आ रहा है।

अरुण कुमार ने आगे कहा कि इसमें 23300 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करते हुए दिखना चाहिए। मुझे लगता है आज के दिन यहां से एक रिवर्सल देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें