Axis Bank का शेयर 6% क्रैश, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?

Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में इसका भाव 6% तक टूटकर 1,090 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसके बाद कुछ प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की रेटिंग को घटा दिया। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिन्हें बाजार ने निराशाजनक माना

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
Axis Bank Shares: पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 8.71 फीसदी की गिरावट आई है

Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में इसका भाव 6% तक टूटकर 1,090 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसके बाद कुछ प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की रेटिंग को घटा दिया। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिन्हें बाजार ने निराशाजनक माना।

क्यों टूटा शेयर?

ब्रोकरेज फर्म Nuvama और JPMorgan ने एक्सिस बैंक के शेयर पर अपनी रेटिंग घटा दी है।

  • - Nuvama ने इसे ‘बाय’ से ‘होल्ड’ में बदला और इसका टारगेट प्राइस ₹1,400 से घटाकर ₹1,180 कर दिया।
  • -JPMorgan ने भी रेटिंग को ‘ओवरवेट’ से ‘न्यूट्रल’ में बदला और टारगेट प्राइस ₹1,315 से घटाकर ₹1,265 कर दिया।

Nuvama ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स (NIMs) में 17 बेसिस पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बैंक अब तक RBI की दर कटौती का सबसे धीरे-धीरे फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। इसके चलते ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए बैंक के EPS अनुमानों में क्रमशः 5% और 6% की कटौती की है।


JPMorgan ने FY26, FY27 और FY28 के EPS अनुमानों में क्रमशः 9%, 4% और 4% की कटौती की है और कहा कि अब स्टॉक में ज्यादा तेजी की संभावना सीमित है।

कुछ ब्रोकेरेज अभी भी बुलिश

सभी ब्रोकरेज फर्मों का रुख एक्सिस बैंक पर नेगेटिव नहीं है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने अभी भी शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹1,300 रखा है। उनके मुताबिक, भले ही यह एक और कमजोर तिमाही रही हो, लेकिन अब शायद एक्सिस बैंक का सबसे खराब दौर पीछे छूट रहा है।

CLSA ने भी "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस ₹1,400 से घटाकर ₹1,350 कर दिया है। CLSA ने बताया कि अगर हम इंटरेस्ट रिवर्सल को एडजस्ट करते हैं, तो NIMs में गिरावट महज 13 बेसिस पॉइंट की रही।

Investec ने भी बैंक पर अपना भरोसा कायम रखा है और ‘Buy (खरीदें)’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹1,430 से घटाकर ₹1,350 किया है। उसका मानना है कि FY27 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.4% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 14% तक पहुंच सकता है, और मौजूदा वैल्यूएशन अब भी लुभावना है।

शेयर का प्रदर्शन

सुबह 9.40 बजे के करीब, एक्सिस बैंक के शेयर एनएसई पर 3.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1,114.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 8.71 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसने महज करीब 4 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- VIP Industries: जिसके सूटकेस, ब्रीफकेस ने घर-घर में बनाई जगह, प्रमोटर के बच्चे चलाने को नहीं तैयार; बिक रही हिस्सेदारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 18, 2025 9:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।