Credit Cards

Axis Bank स्टॉक में निवेश पर हो सकता है 21% का मुनाफा, एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ मार्जिन में सुधार के बीच ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग

Axis Bank: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक के लोन ग्रोथ, मार्जिन और प्रोफिटेबिलिटी जैसे प्रमुख मैट्रिक्स में सुधार हो रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इस शेयर को buy की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज को इसमें 21 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 28, 2022 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक के शेयरों को Buy की रेटिंग दी है।

Axis Bank Share price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक के शेयरों को Buy की रेटिंग दी है। इसके लिए 1,130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इस समय यह स्टॉक 933 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को करंट प्राइस के हिसाब से 21 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि बैंक की बैलेंस शीट में सुधार हो रहा है। वहीं, इसके प्रोविजन कवरेज रेश्यो में भी सुधार हो रहा है। रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक के लोन ग्रोथ, मार्जिन और प्रोफिटेबिलिटी जैसे प्रमुख मैट्रिक्स में सुधार हो रहा है।

लोन ग्रोथ में सुधार

रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिस बैंक में हेल्दी रिकवरी देखने को मिल रही है। क्योंकि वित्त वर्ष 19-22 के दौरान 13 प्रतिशत सीएजीआर के मुकाबले बैंक के लोन ग्रोथ में पिछली चार तिमाहियों में 14-18 फीसदी तक का सुधार हुआ है। बैंक ने स्मॉल बिजनेस बैंकिंग में 49 प्रतिशत और ग्रामीण लोन में 23 प्रतिशत का मजबूत सीएजीआर दर्ज किया है। मोतीलाल ओसवाल ने FY22-25 में 17 प्रतिशत CAGR लोन ग्रोथ का अनुमान लगाया है।


एक्सिस बैंक एक मजबूत, कंसिस्टेंड और सस्टेनेबल फ्रैंचाइजी के निर्माण पर केंद्रित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक निवेश करना जारी रखेगा। वित्तीय वर्ष 25 के अंत तक कॉस्ट-टू-एसेट रेश्यो को 2 फीसदी तक लाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक ने 2QFY23 में 18 प्रतिशत के कंसोलिडेटेड RoE के अपने लक्ष्य को हासिल किया है। इसके साथ ही, यह मीडियम टर्म में 18 प्रतिशत का सस्टेनेबल RoE देने की ओर बढ़ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि बैंक FY25 RoA/RoE क्रमशः 1.8 प्रतिशत और 16.9 प्रतिशत डिलीवर करेगा।

एसेट क्वालिटी में भी सुधार

मोतीलाल ओसवाल बैंक की एसेट क्वालिटी को लेकर भी पॉजिटिव है। FY22-25 के दौरान बैंक की क्रेडिट कॉस्ट इसके लॉन्ग टर्म एवरेज 0.4-0.6 प्रतिशत से कम होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की एसेट क्वालिटी में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है।

कैसा रहा है स्टॉक का प्रदर्शन

एक्सिस बैंक का स्टॉक इस समय NSE पर 933 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 49.12 फीसदी का अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अलावा, पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को 65 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।