एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 13 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि यह तेजी बहुत ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही और स्टॉक फिर से लाल निशान में आ गया। एक्सिस बैंक में करीब 3,465 करोड़ रुपये के 3.1 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। बायर और सेलर कौन हैं, यह कन्फर्म नहीं है लेकिन एक दिन पहले खबर आई थी कि बेन कैपिटल से जुड़ी एंटिटीज एक ब्लॉक डील के माध्यम से एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बेचना चाह रही हैं। कहा गया था कि सेलर्स में बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स VII, बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स III और इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया IV शामिल हो सकते हैं।