Get App

Axis Bank में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹3465 करोड़ के शेयर, भाव पर कितना हुआ असर

बायर और सेलर कौन हैं, यह कन्फर्म नहीं है लेकिन एक दिन पहले खबर आई थी कि बेन कैपिटल से जुड़ी एंटिटीज एक ब्लॉक डील के माध्यम से एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बेचना चाह रही हैं। Axis Bank के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 1151.50 और एनएसई पर रुपये है। 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 814.25 और एनएसई पर रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 4:33 PM
Axis Bank में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹3465 करोड़ के शेयर, भाव पर कितना हुआ असर
शेयर बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 1120 रुपये प्रति शेयर रहा।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 13 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि यह तेजी बहुत ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही और स्टॉक फिर से लाल निशान में आ गया। एक्सिस बैंक में करीब 3,465 करोड़ रुपये के 3.1 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। बायर और सेलर कौन हैं, यह कन्फर्म नहीं है लेकिन एक दिन पहले खबर आई थी कि बेन कैपिटल से जुड़ी एंटिटीज एक ब्लॉक डील के माध्यम से एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बेचना चाह रही हैं। कहा गया था कि सेलर्स में बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स VII, बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स III और इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया IV शामिल हो सकते हैं।

शेयर बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 1120 रुपये प्रति शेयर रहा। 12 दिसंबर को एक्सिस बैंक का शेयर 1131 रुपये पर बंद हुआ था। 13 दिसंबर को यह बढ़त के साथ बीएसई पर 1144.05 और एनएसई पर 1150 रुपये पर खुला। तुरंत ही यह करीब 2 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बीएसई पर 1150 रुपये और एनएसई पर 1151 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कुछ ही पलों में शेयर लाल निशान में आ गया और करीब 2 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बीएसई पर 1111.50 और एनएसई पर 1111.45 रुपये के लो तक आ गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर बीएसई पर 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ करीब 1115.05 और एनएसई पर 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1116.90 रुपये पर सेटल हुआ।

2017 में खरीदी थी हिस्सेदारी

बेन कैपिटल ने करीब 6 साल पहले, 2017 में एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी। उस वक्त वह देश के बैंकिंग सेक्टर में किए गए सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट से एक था। एक्सिस बैंक ने 2017 में इक्विटी और वारंट्स जारी कर कुल 11,626 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें से 6,854 करोड़ रुपये बेन कैपिटल ने दिए थे। हालांकि पिछले कुछ समय से बेन कैपिटल धीरे-धीरे इस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए किस्तों में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें