Market Trade setup : निफ्टी ने 30 सितंबर के बाद पहली बार इंट्राडे में 26,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया। लेकिन 23 अक्टूबर को मुनाफावसूली के कारण यह उस स्तर को बरकरार नहीं रख सका। इंडेक्स ने इंट्राडे में 200 अंकों से ज़्यादा की तेज़ी को मामूली बढ़त के साथ समाप्त किया। हालांकि इसमें लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी तेजी जारी रही। बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बावजूद, तेजी का रुझान बरकरार है। ऐसे मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 25,700 के सपोर्ट को बचाए रखता है,तब तक इसके 26,000-26,100 के रेजिस्टेंस की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद इसका अगला लक्ष्य 26,277 का रिकॉर्ड हाई होगा। यह एक अहम रेजिस्टेंस लेवल है इसके बाद इंडेक्स खुले आसमान में होगा।
