Ayodhya Ram Mandir: सोमवार, 22 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में अवकाश घोषित किया गया है। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) के मौके पर यह छुट्टी की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा। इसकी जगह शेयर बाजार शनिवार 20 जनवरी को खुले रहे थे। 20 जनवरी को पहले बस दो घंटे के लिए बाजार को खोलने की योजना थी। लेकिन बाद में इन्हें बाकी कारोबारी दिनों की तरह पूरे दिन सुबह 9 बजे से शाम 3.30 बजे तक खोला गया।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के बाद 22 जनवरी को भारतीय मुद्रा बाजार बंद रहेंगे। 22 जनवरी, 2024 को गवर्मेंट सिक्योरिटीज (प्राइमरी और सेकंडरी) , विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजार और रुपी इंट्रेस्ट रेट  डेरिवेटिव में कोई लेनदेन और सेटलमेंट नहीं होगा। RBI ने कहा कि सभी बकाया लेनदेन का सेटलमेंट अगले कार्य दिवस यानी 23 जनवरी, 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
22 जनवरी को नहीं बदले जाएंगे 2,000 के नोट
RBI के ऑफिसों में भी 2,000 का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंद रहेगी। RBI ने बयान में कहा, “भारत सरकार की ओर से घोषित आधे दिन के अवकाश के कारण 2000 रुपये के बैंक नोटों के बदलने/जमा करने की सुविधा सोमवार 22 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के 19 ऑफिसों में से किसी में भी उपलब्ध नहीं होगी।”
इससे पहले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों को लेकर एक आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि सरकारी स्वामित्व वाले बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी (सोमवार) को आधे दिन का अवकाश रहेगा।