Baazar Style Retail shares: बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों में आज 30 सितंबर को 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.70 फीसदी की बढ़त के साथ 382.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने नए स्टोर्स खोलने की घोषणा की है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर में उछाल आया है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2852 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 430.95 रुपये और 52-वीक लो 340.50 रुपये है।