Get App

Baazar Style Retail के शेयर 10% उछले, नए स्टोर खोलने की खबर के बाद शेयरों में जमकर खरीदारी

Baazar Style Retail share price: बाजार स्टाइल रिटेल में दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है। हाल ही में कंपनी का IPO आया था और इसने इस सितंबर में दलाल स्ट्रीट पर फ्लैट शुरुआत की थी। इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर 389 रुपये पर लिस्ट हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:26 PM
Baazar Style Retail के शेयर 10% उछले, नए स्टोर खोलने की खबर के बाद शेयरों में जमकर खरीदारी
बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों में आज 30 सितंबर को 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Baazar Style Retail shares: बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों में आज 30 सितंबर को 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.70 फीसदी की बढ़त के साथ 382.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने नए स्टोर्स खोलने की घोषणा की है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर में उछाल आया है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2852 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 430.95 रुपये और 52-वीक लो 340.50 रुपये है।

Baazar Style Retail ने खोले नए स्टोर्स

बाजार स्टाइल रिटेल ने पश्चिम बंगाल के रामराजतला में दो नए स्टोर और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मेट्रो सिनेमा हॉल में एक और स्टोर खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही आज की तारीख में स्टोर की कुल संख्या 184 हो गई है।

बता दें कि बाजार स्टाइल रिटेल में दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है। हाल ही में कंपनी का IPO आया था और इसने इस सितंबर में दलाल स्ट्रीट पर फ्लैट शुरुआत की थी। इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर 389 रुपये पर लिस्ट हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें