Bai Kakaji Polymers: बोतलों की कैप बनाने वाली कंपनी बढ़त में लिस्ट, शेयर ने 2% प्रीमियम पर की शुरुआत

Bai Kakaji Polymers Listing: वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध मुनाफा 96 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18.37 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का 105.17 करोड़ रुपये का IPO 5.71 गुना भरा था। अप्रैल-सितंबर 2025 ​के दौरान कंपनी पर 107.25 करोड़ रुपये की उधारी थी

अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
Bai Kakaji Polymers ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 29.91 करोड़ रुपये जुटाए थे।

प्लास्टिक और पॉलिमर बेस्ड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग से जुड़ी बाई काकाजी पॉलिमर्स का शेयर 31 दिसंबर को 2 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 190 रुपये पर लिस्ट हुआ। शेयर ने BSE SME पर शुरुआत की है। कंपनी का 105.17 करोड़ रुपये का IPO 5.71 गुना भरा था। IPO प्राइस 186 रुपये था। यह 23 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को बंद हुआ।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.88 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.84 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

बाई काकाजी पॉलिमर्स हाई क्वालिटी प्लास्टिक ग्रेन्यूल्स पर फोकस करती है, जैसे कि PET प्रीफॉर्म्स, प्लास्टिक कैप, क्लोजर्स। ये अलग-अलग इंडस्ट्रियल कामों में इस्तेमाल होते हैं, खासकर पैक्ड वॉटर, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, जूस और डेयरी प्रोडक्ट्स में।


IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 29.91 करोड़ रुपये जुटाए थे। पब्लिक इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज को कुछ हद तक या पूरी तरह से चुकाने के लिए, अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी के इंस्टॉलेशन के लिए, सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Dhara Rail Projects की शानदार शुरुआत, शेयर 19% बढ़त में लिस्ट

कंपनी की वित्तीय सेहत

Bai Kakaji Polymers Ltd का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़कर 332.12 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 296.42 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 96 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18.37 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 9.38 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2025 ​के दौरान रेवेन्यू 168.56 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 12.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस दौरान कंपनी पर 107.25 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।