Bajaj Auto Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 शानदार रही। सितंबर 2022 में कंपनी को 20 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल हुआ। इसके चलते कंपनी के शेयरों में खरीदारी बढ़ी और आज 17 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 3674.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए।
हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते इसके भाव में थोड़ी नरमी आई और अभी बजाज ऑटो के शेयर 3625 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। दिग्गज दोपहिया और तिपहिया कंपनी बजाज ऑटो का मार्केट कैप 1,04,895.54 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म ने दी होल्ड रेटिंग
शानदार नतीजे के चलते बजाज ऑटो के शेयरों में शानदार खरीदारी का रूझान दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स के मुताबिक कर्मियों पर खर्च में कमी और अन्य खर्चों में कटौती से सितंबर 2022 में कंपनी का मार्जिन हेल्दी रहा।
एनालिस्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में उछाल और नेटवर्क में विस्तार के चलते इसके कारोबार में ग्रोथ के आसार दिख रहे हैं। कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक तिपहिया लॉन्च करने वाली है जिससे कारोबार को सपोर्ट मिलेगा। बजाज ऑटो के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने भी तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर के बेहतर रहने की उम्मीद जताई है।
सितंबर 2022 तिमाही में 20% बढ़ा प्रॉफिट
अनुकूल करेंसी मूवमेंट और घरेलू स्तर पर दोपहिया-तिपहिया गाड़ियों की बिक्री में तेजी के चलते सितंबर 2022 तिमाही में बजाज ऑटो की टोटल ऑपरेटिंग इनकम तिमाही आधार पर 27.5 फीसदी और सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ गया। कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में 10203 करोड़ रुपये का टोटल ऑपरेटिंग इनकम हासिल हुआ था।
कंपनी को जुलाई-सितंबर 2022 में 1530 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 20 फीसदी अधिक रहा। इस अवधि में ईबीआईटीडीए मार्जिन भी 16 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 15.6 फीसदी गिरकर 1719 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।