Credit Cards

Tata Group की इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 3 दिन में 3% उछल चुके हैं भाव

Tata Group Stock: दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की टेलीकॉम इकाई में हिस्सेदारी बढ़ाई है

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
रेखा झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है और अब उनकी इस कंपनी में 1.61 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Group Stock: दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की टेलीकॉम इकाई में हिस्सेदारी बढ़ाई है। झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है और अब उनकी इस कंपनी में 1.61 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। टाटा कॉम का कारोबार दुनिया के 200 से अधिक देशों और टेरीटरीज में फैला हुआ है।

    झुनझुनवाला के पास टाटा कम्युनिकेशंस के 45,75,687 इक्विटी शेयर हैं और उनकी इस कंपनी में कुल होल्डिंग वैल्यू 537.7 करोड़ रुपये है। बीएसई पर मौजूद सितंबर 2022 तिमाही के कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से यह खुलासा हुआ है। इससे पिछली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में झुनझुनवाला की टाटा कॉम में 1.08 फीसदी हिस्सेदारी थी।

    दिवाली पर कार खरीदने की सोच रहे हैं? ये बैंक अट्रैक्टिव रेट पर दे रहे इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन


    तीन कारोबारी दिनों में 3% से अधिक उछाल

    टाटा टेलीकम्युनिकेशंस के शेयर पिछले तीन कारोबारी दिनों में 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। पिछले हफ्ते गुरुवार को यह 1139.95 रुपये के भाव तक फिसल गया था और आज 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह अभी 1175.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस साल 2022 में अब तक यह 18 फीसदी से अधिक टूट चुका है।

    27 मार्च 2020 से लेकर अब तक यह करीब 412 फीसदी मजबूत हुआ है यानी कि महज ढाई साल में निवेशकों की पूंजी पांच गुने से अधिक बढ़ी है। इस साल 17 जनवरी को यह 1590 रुपये के एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद बिकवाली के चलते यह 15 जून 2022 तक 856 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। टाटा कॉम का मार्केट कैप 33,510.30 करोड़ रुपये है।

    Shree Cements के शेयर कमजोर नतीजों के बाद 4% से ज्यादा टूटे, अब क्या करें इनवेस्टर्स?

    रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 19 शेयर

    बिग बुल और भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त को हार्ट अटैक के चलते 62 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी। रेखा झुनझुनवाला उनकी पत्नी हैं और वह भी स्टॉक मार्केट में पैसे लगाती हैं। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 10460 करोड़ रुपये के 19 कंपनियों के स्टॉक्स हैं। उनके पोर्टफोलियो में टाटा कॉम, एनसीसी, एप्टेक, क्रिसिल, डीबी रियल्टी, फेडरल बैंक और जुबिलैंट इनग्रेविया जैसी कंपनियों के शेयर हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।