Credit Cards

Shree Cements के शेयर कमजोर नतीजों के बाद 4% से ज्यादा टूटे, अब क्या करें इनवेस्टर्स?

30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Shree Cement का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 67 फीसदी घटकर 189 करोड़ रुपये रह गया, जो बीते साल समान तिमाही में 578 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
भले ही श्री सीमेंट का वॉल्यूम बढ़ने से रेवेन्यू में सुधार हुआ, लेकिन कोयले और पेट कोक की ऊंची कॉस्ट से उसकी प्रॉफिटेबिलिटी को तगड़ा झटका लगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Shree Cements Share Price : सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों के बाद सोमवार, 17 अक्टूबर को श्री सीमेंट के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार के दौरान 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 20,165.80 रुपये पर आ गए। पूर्वाह्न 10.50 पर शेयर लगभग 3 फीसदी कमजोर होकर 20,503.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

    30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Shree Cement का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 67 फीसदी घटकर 189 करोड़ रुपये रह गया, जो बीते साल समान तिमाही में 578 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 17.9 फीसदी बढ़कर 3780.9 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 3,206 करोड़ रुपये पर रही थी।

    Q2 नतीजों के बाद HDFC Bank शेयर पर जानिए क्या हैं दिग्गज ब्रोकरेजेज की राय


    बीते साल की तुलना में भले ही कंपनी का वॉल्यूम बढ़ने से रेवेन्यू में सुधार हुआ, लेकिन कोयले और पेट कोक की ऊंची कॉस्ट से उसकी प्रॉफिटेबिलिटी को तगड़ा झटका लगा।

    क्या कहते हैं ब्रोकरेज

    Nirmal Bang के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी बाजारों में कैपेसिटी बढ़ने और उत्तर और दक्षिणी क्षेत्र में एक्सपेंशन की योजनाओं से हम इंडस्ट्री की तुलना में अच्छे वॉल्यूम की उम्मीद करते हैं। हमने 23,040 के टारगेट के साथ श्री सीमेंट के लिए ‘एक्यूमलेट’ रेटिंगग बरकरार रखी है।

    Motilal Oswal के मुताबिक, Shree Cement अपनी घरेलू ग्राइंडिंग कैपेसिटी वित्त वर्ष 25 तक 9.5 एमटीपीए से बढ़ाकर 55.9 एमटीपीए कर रही है। इससे प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में उसका कॉस्ट के लिहाज से बेनिफिट कम हो रहा है। दूसरी कंपनियां ग्रीन पावर के उपयोग को बढ़ा रही हैं। हमने शेयर के लिए न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है। हमारा टारगेट 21,510 रुपये है।

    Bajaj Auto के शेयर 2% से ज्यादा भागे, दिग्गज ब्रोकरेजेज ने जानें खरीदें, बेचें या रहे बने

    Morgan Stanley के मुताबिक, हमने श्री सीमेंट के लिए ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट 28,000 रुपये से घटाकर 26,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। उम्मीद है कि कंपनी वॉल्यूम और कमाई के लिहाज से इस साइकिल में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

    CLSA के मुताबिक, हमने स्टॉक के लिए 21,300 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ ‘अंडरपरफॉर्म रेटिंग’ बरकरार रखी है।

    डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।