Get App

Bajaj Finance Shares: Q1 रिजल्ट के बाद 6% टूटा शेयर, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जानिए आगे की स्ट्रैटेजी

Bajaj Finance Share Price: देश का सबसे बड़ा नॉन-बैंक लेंडर बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने इसकी रेटिंग घटा दी है। चेक करें जेपीमॉर्गन इसे लेकर बेयरेश क्यों है और अब क्या टारगेट प्राइस है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 4:31 PM
Bajaj Finance Shares: Q1 रिजल्ट के बाद 6% टूटा शेयर, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जानिए आगे की स्ट्रैटेजी
Bajaj Finance Share Price: जून तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद बजाज ग्रुप की बजाज फाइनेंस की रेटिंग में जेपीमॉर्गन ने कटौती की तो शेयर धड़ाम हो गए।

Bajaj Finance Share Price: जून तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद बजाज ग्रुप की बजाज फाइनेंस की रेटिंग में जेपीमॉर्गन ने कटौती की तो शेयर धड़ाम हो गए। जेपीमॉर्गन ने देश के सबसे बड़े नॉन-बैंक लेंडर की रेटिंग को घटाकर ओवरवेट से न्यूट्रल कर दिया है। इसके चलते बजाज फाइनेंस के शेयरों को बेचने की होड़ मच गई और शेयर 6% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.73% की गिरावट के साथ ₹913.65 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.40% फिसलकर ₹897.65 पर आ गया था।

गुरुवार को अर्निंग्स कॉल में बजाज फाइनेंस ने कहा कि दोपहिया, तिपहिया और एमएसएमई सेगमेंट में दबाव बना हुआ है और इस वित्त वर्ष 2026 में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की ग्रोथ सुस्त बनी रह सकती है। मैनेजमेंट का अनुमान है कि इसकी ओवरऑल एयूएम ग्रोथ इस साल 23%-25% के बीच रह सकती है। शेयरों को लेकर बात करें तो इसे कवर करने वाले 39 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी, 14 ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है।

Bajaj Finance पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

JPMorgan

सब समाचार

+ और भी पढ़ें