Bajaj Finance Q2 Business Update: बजाज फाइनेंस के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 धमाकेदार रही और सालाना आधार पर इसके नए लोन सालाना आधार पर 26% बढ़ गए। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) ने सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट 3 अक्टूबर को जारी किए और इस धमाकेदार कारोबारी आंकड़े पर इसके शेयरों में अगले कारोबारी दिन यानी 6 अक्टूबर को तेज हलचल दिख सकती है। इससे पहले 3 अक्टूबर यानी इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई पर इसके शेयर 0.21% के उछाल के साथ ₹989.65 के भाव (Bajaj Finance Share Price) पर बंद हुआ था।