Get App

Bajaj Finserv Block Deal: बजाज होल्डिंग्स और जमनालाल संस बेचेंगी हिस्सेदारी, ₹5828 करोड़ तक रह सकती है डील वैल्यू

Bajaj Finserv Block Deal: बजाज फिनसर्व, बजाज समूह के कई प्रमुख कारोबारों की होल्डिंग कंपनी है, जिनमें बजाज फाइनेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं। BSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी के शेयर की कीमत साल 2025 में अभी तक 23 प्रतिशत बढ़ी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 6:35 PM
Bajaj Finserv Block Deal: बजाज होल्डिंग्स और जमनालाल संस बेचेंगी हिस्सेदारी, ₹5828 करोड़ तक रह सकती है डील वैल्यू
प्रमोटर समूह के पास फिलहाल Bajaj Finserv में 60.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के प्रमोटर समूह की एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और जमनालाल संस, ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में कुछ हद तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। ब्लॉक डील लॉन्च हो गई है, जिसमें 1.94% तक हिस्सेदारी बेची जा सकती है। शेयर बिक्री 5828 करोड़ रुपये तक की हो सकती है। प्रमोटर समूह के पास फिलहाल बजाज फिनसर्व में 60.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

मनीकंट्रोल और CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि वैसे तो डील का बेस साइज 4,750 करेाड़ रुपये का है और 1.58 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री होगी। लेकिन साथ ही 1,078 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी है, जिसे अगर इस्तेमाल किया गया तो ब्लॉक डील का साइज 5,830 करोड़ रुपये हो जाएगा। डील को 1880 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर एग्जीक्यूट किया जा रहा है। यह बीएसई पर 5 जून को बजाज फिनसर्व के शेयर के क्लोजिंग प्राइस 1943.50 रुपये से लगभग 3.3 प्रतिशत कम है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा

सूत्रों के मुताबिक, कोटक महिंद्रा कैपिटल इस प्रस्तावित ट्रेड पर काम कर रही है। Bajaj Finserv, बजाज समूह के कई प्रमुख कारोबारों की होल्डिंग कंपनी है, जिनमें बजाज फाइनेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बजाज फिनसर्व का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2,119 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 35,596 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 32,042 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें