Top F&O Calls: बाजार फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 187 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 570 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पूनावाला फिनकॉर्प, मणप्पुरम फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थ, सीजी पावर, लॉरस लैब्स, परसिस्टेंट सिस्टम्स, टीवीएस मोटर, आईईएक्स और एनसीसी लिमिटेड के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि मिडकैप में पीएफसी, भेल, एलएंडटी फाइनेंस, टीवीएस मोटर, मणप्पुरम फाइनेंस और कमिंस के शेयर में हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
