Bajaj Housing Finance Shares: बजाज ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने लिस्ट होते ही धमाल मचा दिया। आईपीओ की रिकॉर्डतोड़ बोली के बाद 16 सितंबर को इसका 70 रुपये का शेयर 114 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। पहले ही दिन यह 10 फीसदी के अपर सर्किट 165 रुपये पर चला गया और इसी सर्किट पर बंद भी हुआ। अब आगे की बात करें तो इसे पहली रेटिंग मिल चुकी है और बाय की। ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने बाय रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस 210 रुपये पर फिक्स किया है जो आईपीओ प्राइस से 3 गुना है।