Bajaj Housing Finance Shares: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर गुरुवार 24 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 54 फीसदी बढ़ा है। हालांकि इसके बावजूद अधिकतर एनालिस्ट्स का कहना है कि इस शेयर में आगे गिरावट की संभावना बनी हुई है। एनालिस्ट्स के औसत अनुमानों के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में मौजूदा स्तरों से करीब 18 फीसदी तक की गिरावट संभव है।