बालाजी एमाइंस के चौथी तिमाही के नतीजे अपेक्षाकृत बेहतर रहे हैं। हालांकि, वॉल्यूम में थोड़ी गिरावट आई है। इसकी वजह कमजोर डिमांड और चीन से सस्ते प्रोडक्ट्स की मार्केट में आवक हो सकती है। इसके अलावा कंपनी के कुछ नए प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उधर, मेथानॉल की कीमतों में उछाल से ग्रॉस मार्जिन पर दबाव बढ़ा। फार्मास्युटिकल्स सेक्टर की तरफ से डिमांड स्थिर बनी रही। लेकिन, एग्रोकेमिकल्स सेगमेंट की डिमांड कमजोर रही।