Get App

Balaji Amines Stocks: अप्रैल के निचले स्तर से 60% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या आपको मुनाफावसूली करनी चाहिए?

Balaji Amines Stocks: Balaji Amines ने मई 2025 में अपना DMC प्लांट चालू कर दिया है। इसका इस्तेमाल लिथियम-आयन बैट्रीज और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में होगा। हालांकि DME प्लांट चालू होने में देर हुई है। इसके इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू होने जाने की उम्मीद थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 2:38 PM
Balaji Amines Stocks: अप्रैल के निचले स्तर से 60% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या आपको मुनाफावसूली करनी चाहिए?
बालाजी एमाइंस का स्टॉक 9 अप्रैल को गिरकर 1140 रुपये पर तक चला गया था।

बालाजी एमाइंस के चौथी तिमाही के नतीजे अपेक्षाकृत बेहतर रहे हैं। हालांकि, वॉल्यूम में थोड़ी गिरावट आई है। इसकी वजह कमजोर डिमांड और चीन से सस्ते प्रोडक्ट्स की मार्केट में आवक हो सकती है। इसके अलावा कंपनी के कुछ नए प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उधर, मेथानॉल की कीमतों में उछाल से ग्रॉस मार्जिन पर दबाव बढ़ा। फार्मास्युटिकल्स सेक्टर की तरफ से डिमांड स्थिर बनी रही। लेकिन, एग्रोकेमिकल्स सेगमेंट की डिमांड कमजोर रही।

एंटी डंपिंग ड्यूटी लागू होने से होगा फायदा

आगे रॉ मैटेरियल की कीमतों में नरमी आ सकती है। इसकी वजह क्रूड की कीमतों में नरमी और जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी है। कई तरह के केमिकल्स के मामले में एंटी-डंपिंड ड्यूटी लागू होने की उम्मीद है। यह इंडियन केमिकल कंपनियों के लिए अच्छी खबर होगी। हालांकि, कंपनियों का प्रदर्शन एग्जिक्यूशन एबिलिटी पर निर्भर करेगा। Balaji Amines ने मई 2025 में अपना DMC प्लांट चालू कर दिया है। इसका इस्तेमाल लिथियम-आयन बैट्रीज और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में होगा।

DME प्लांट में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें