Balarampur Chini Stock : जोरदार तेजी के लिए तैयार है स्टॉक, एसबीआई सिक्योरिटीज ने दी खरीदारी की सलाह

Balarampur Chini Stock : बलरामपुर चीनी अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये दोनों एवरेज बढ़त के दौर में हैं। इसके अलावा डेली और वीकली आरएसआई 60 से ऊपर बढ़ गया है, ये भी तेजी का संकेत है। डेली एमएसीडी में तेजी बनी हुई है क्योंकि यह अपने जीरो लाइन से ऊपर है। इसके अलावा, एमएसीडी हिस्टोग्राम से भी स्टॉक में और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं

अपडेटेड Nov 23, 2023 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Balarampur Chini Stock : डेरीवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टॉक में भारी लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है क्योंकि इसके फ्यूचर्स में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है। इस बीच स्टॉक के करेंट, नेक्स्ट और फार सीरीज के कुल ओपन इन्टरेस्ट में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Balarampur Chini Share price : टेक्निकल एनालिस्ट बलरामपुर चीनी मिल्स को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। टेक्निकल और डेरीवेटिव्स आंकड़ों से पता चलता है कि ये स्टॉक एक ब्रेकआउट के कगार पर है। एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि बुधवार को स्टॉक ने डेली स्केल पर हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट को उम्मीद से बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। इसके अलावा ब्रेकआउट वाले दिन स्टॉक ने लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया है, जिससे इस ब्रेकआउट को और ताकत मिला है।

    सुदीप ने आगे कहा कि हाल के दिनों में बलरामपुर चीनी ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी की तुलना में स्टॉक का रेशियो चार्ट 140 दिन के उच्चतम स्तर पर है। इसके अलावा, मैन्सफील्ड रिलेटिव स्ट्रेंथ 123 ट्रेडिंग सत्रों के बाद पहली बार जीरों लाइन से ऊपर बढ़ी है। यह ब्रॉडर मार्केट यानी निफ्टी 500 की तुलना में स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन का संकेत है।

    सुदीप का कहना है कि बलरामपुर चीनी अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये दोनों एवरेज बढ़त के दौर में हैं। इसके अलावा डेली और वीकली आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडीकेटर) 60 से ऊपर बढ़ गया है, ये भी तेजी का संकेत है। डेली एमएसीडी में तेजी बनी हुई है क्योंकि यह अपने जीरो लाइन से ऊपर है। इसके अलावा, एमएसीडी हिस्टोग्राम से भी स्टॉक में और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं।


    डेरीवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टॉक में भारी लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है क्योंकि इसके फ्यूचर्स में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है। इस बीच स्टॉक के करेंट, नेक्स्ट और फार सीरीज के कुल ओपन इन्टरेस्ट में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

    Market outlook : उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 24 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

    क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

    टेक्निकल और डेरीवेटिव आंकड़ों से बलरामपुर चीनी में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। सुदीप शाह की राय है कि ट्रेडर्स को इस स्टॉक में 462-458 रुपए की रेंज में क्लोजिंग बेसिस पर 445 रुपए के स्टॉप-लास के साथ खऱीदना चाहिए। शॉर्ट में इस स्टॉक में 485-500 रुपए का टारगेट हासिल हो सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 23, 2023 5:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।