Stock Market : दिनभर के उठापटक के बाद बाजार आज 23 नवंबर को सपाट बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में, सेंसेक्स 5.43 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 66,017.81 पर और निफ्टी 9.80 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 19,802 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1748 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1407 शेयर गिरे हैं। जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। दूसरी ओर, रियल्टी और तेल एवं गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ब्रॉडर मार्केट में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार आज भी दायरे में घूमता रहा। बाजार अब 19800 के ऊपर जाने के लिए किसी नए ट्रिगर की तलाश में है। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट का अंडरकरंट मजबूत है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप काउंटरों में तेजी से खरीदारी आई है। हाल ही में खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में लोग अब बारगेन बाइंग (सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयरों की खऱीदारी) करते दिख रहे हैं। कच्चे तेल की गिरती कीमतें और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट बाजार के लिए अच्छा संकेत है। ईसीबी मिनट्स और मैन्यूफैक्चरिंग इंडेक्स डेटा जारी होने से पहले यूरोपीय बाजार में मिला-जुला रुख दिख रहा है।
24 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी ने आज 19850 की बाधा को पार करने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर उसको असफलता ही हाथ लगी। इंडेक्स में कंसोलीडेशन के बीच बाजार पर पॉजिटिव नजरिया अभी भी कायम है। ऐसे में बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी। ट्रेडर्स को ऐसी थीम्स और ऐसे सेक्टर्स पर नजर बनाए रखने की सलाह होगी जो इस कमजोरी में भी निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी ने 19,840 की बाधा को पार करने की कोशिश की लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहा। रैली का एक नया दौर शुरू करने के लिए निफ्टी के इस बाधा से पार पाना होगा। अच्छी बात यह है कि निफ्टी के सपोर्ट लेवल ऊपर की ओर शिफ्ट हो गए हैं। साथ ही ऑवरली चार्ट पर एक असेंडिंग ट्राइएंगल बन रहा है। यह भी एक पॉजिटिव संकेत है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 19,740 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।