Balkrishna Industries Q1 Results: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने शनिवार 26 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41.2 फीसदी घटकर 288.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष क इसी तिमाही में 490 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 1.7 फीसदी बढ़कर 2,760 करोड़ रुपये रहा, जो इसक पिछले वित्त वर्षकी इसी तिमाही में 2,714 करोड़ रुपये रहा था।