Credit Cards

17 साल बाद बोनस शेयर देगी कंपनी, तिमाही नतीजे शानदार, शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट

Banco Products Share price: बैनको प्रोडक्ट्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से अधिक बढ़कर 138.70 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 66.11 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 23.8 फीसदी बढ़कर 888.81 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 717.91 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Banco Products Shares: बैनको प्रोडक्ट्स के शेयरों में इस साल अब तक करीब 33% की तेजी आ चुकी है

Banco Products Share price: बैनको प्रोडक्ट्स इंडिया के शेयरों में आज 14 नवंबर को तूफानी तेजी आई और शेयर 20 प्रतिशत की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। NSE पर दोपहर 1 बजे के करीब, शेयर एनएसई पर 19.99 फीसदी की उछाल के साथ 840 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह तेजी सितंबर तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन और बोनस शेयर के ऐलान के बाद आई है।

बैनको प्रोडक्ट्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से अधिक बढ़कर 138.70 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 66.11 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 23.8 फीसदी बढ़कर 888.81 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 717.91 करोड़ रुपये रहा था।

नतीजों के साथ ही बैनको प्रोडक्ट्स ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का भी ऐलान किया। यह पिछले 17 सालों में पहली बार है, जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले कंपनी की ओर से एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त दिया जाएगा।


सितंबर तिमाही के दौरान बैनको प्रोडक्ट्स के शेयरहोल्डिंग आंकड़े में भी काफी बदलाव हुए है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी हिस्सेदारी 3.21 प्रतिशत से घटाकर 3.08 प्रतिशत कर दी, जबकि इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी 3.35 प्रतिशत से घटकर 3.26 प्रतिशत रह गई। हालांकि दूसरी ओर म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और इसे 0.07 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.11 प्रतिशत कर दिया है।

बता दें कि बैनको प्रोडक्ट्स, हीट एक्सचेंजर्स और कूलिंग सिस्टम को बनाने और बेचेने के कारोबार में है। यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतें पूरी करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स की ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशंस में काफी मांग है।

बैनको प्रोडक्ट्स के शेयरों में इस साल अब तक करीब 33 फीसदी की तेजी आ चुकी है और यह निफ्टी के 9 फीसदी के रिटर्न के मुकाबले कहीं अधिक है।

यह भी पढ़ें- TATA Power Stock : 1 हफ्ते में 8% से ज्यादा टूटा शेयर, मार्केट एक्सपर्ट राजेश सातपुते से जानें अब क्या हो रणनीति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।