Bandhan Bank का डिविडेंड 67% बढ़ सकता है, 50 फीसदी ग्रोथ के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर

पिछले फाइनेंशियल ईयर में एक्सिस बैंक ने 308 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में देने का ऐलान किया था। बंधन बैंक ने 241.63 करोड़ रुपये बतौर डिविडेंड बांटने का ऐलान किया था। यह प्रति शेयर 1.50 रुपये था। बंधन बैंक के नए बिजनेसेज की कमाई इस साल और आने वाले सालों में ज्यादा रहने की उम्मीद है। उधर, Citi इंडिया के अधिग्रहण से एक्सिस बैंक की कमाई बढ़ने की उम्मीद है

अपडेटेड Jun 28, 2023 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
Bandhan Bank के शेयर में 28 जून को तेजी दिखी। करीब 12 बजे इसका प्राइस 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 237.30 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स इस दौरान 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bandhan Bank और Axis Bank के डिविडेंड में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा वृद्धि होने का अनुमान है। इसकी वजह यह है कि दोनों बैंकों के नए वेंचर्स की कमाई अच्छी रहने की संभावना है। बंधन बैंक के नए बिजनेसेज की कमाई इस साल और आने वाले सालों में ज्यादा रहने की उम्मीद है। उधर, Citi इंडिया के अधिग्रहण से एक्सिस बैंक की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। S&P Global Market Intelligence का कहना है कि बंधन बैंक का डिविडेंड साल दर साल आधार पर 67 फीसदी बढ़ सकता है। एक्सिस बैंक का डिविडेंड साल दर साल आधार पर 50 फीसदी बढ़ सकता है।

    SBI और HDFC Bank की डिविडेंड ग्रोथ कम रहेगी

    पिछले फाइनेंशियल ईयर में Axis Bank ने 308 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में देने का ऐलान किया था। बंधन बैंक ने 241.63 करोड़ रुपये बतौर डिविडेंड बांटने का ऐलान किया था। यह प्रति शेयर 1.50 रुपये था। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "बंधन बैंक का डिविडेंड पेआउट 67 फीसदी बढ़ सकता है।" उधर, सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले State Bank of India और HDFC Bank के डिविडेंड में इस साल ज्यादा वृद्धि की उम्मीद नही है। SBI का डिविडेंड 11 फीसदी बढ़ सकता है, जबकि एचडीएफसी बैंक का डिविडेंड 12 फीसदी ज्यादा रह सकता है।


    यह भी पढ़ें : Hot Stocks : एनएलसी इंडिया, Shyam Metalics और KIMS पर लगाएं दांव, शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

    SBI ने 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा डिविडेंड बांटे

    ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, SBI ने FY23 में शेयरधारकों को 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा डिविडेंड बांटा था। बंधन बैंक के प्रॉफिट में FY23 में 17 गुना उछाल देखने को मिला है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में उसका प्रॉफिट 2,195 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी के नए बिजनेसेज ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। इनमें कमर्शियल व्हीकल लेंडिंग, बिजनेस के लिए प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन और गवर्नमेंट बिजनेस ऑपरेशंस शामिल हैं। इससे अगली कुछ तिमाहियों में बैंक के रेवेन्यू और प्रॉफिट अच्छा रहने की उम्मीद है।

    एक्सिस बैंक का शेयर 1.67 फीसदी चढ़ा

    Bandhan Bank के शेयर में 28 जून को तेजी दिखी। करीब 12 बजे इसका प्राइस 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 237.30 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स इस दौरान 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। उधर, Axis Bank के शेयर में 28 जून को 1.67 फीसदी उछाल दिखा। 12 बजे बैंक का शेयर 976.55 रुपये पर था। बीते एक साल में एक्सिस बैंक के शेयरों ने 52 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। बंधन बैंक और एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर के बैंक हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।